नई दिल्ली, जून 25 -- Ashadha amavasya 2025: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। आषाढ़ माह की अमावस्या को आषाढ़ अमावस्या कहा जाता है। इस साल आषाढ़ अमावस्या 25 जून, बुधवार को है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना व दान-पुण्य का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने व पितृदोष से मुक्ति के लिए तर्पण, पिंडदान व श्राद्धकर्म भी किए जाते हैं। लेकिन अमावस्या के दिन कुछ कार्य ऐसे भी है जिन्हें करने से बचना चाहिए। जानें आषाढ़ अमावस्या पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।आषाढ़ अमावस्या पर क्या करें: 1. आषाढ़ अमावस्या पर पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। अगर ऐसा करना संभव नहीं है तो घर पर ही पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान कर सकते हैं। 2. इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए...