नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Aries Love and Relationship Horoscope 2026: नए साल में शनि आपके नौवें घर में रहेंगे। इससे रिफ्लेक्शन, इमोशनली और दूरी आपको झेलनी पड़ेगी। मेष राशि वालों के लिए शनि दो इमोशनल फेज लाए हैं।इससे आप अपनी फीलिंग्स को छुपाएंगे। इसी समय गुरु भी आपकी राशि में आएंगे। जो सोशली मिलने को सपोर्ट करें। इमोशन आपको बढ़ाएंगे 21 मई तक, वे आपके तीसरे घर में रहेंगे। बातचीत को बढ़ाने, नए रिलेशन बनाने और धीरे-धीरे सार्थक रिलेशनशिप बनाने को बढ़ावा दे सकते हैं। 21 मई के बाद, बृहस्पति आपके चौथे भाव में प्रवेश करेगा,मेष राशि वालों का कैसा रहेगा लव राशिफल जनवरी से मई तक शुरुआती महीनों में कमिटमेंट के बजाय बात करने पर फोकस करें। बृहस्पति आपको रोजाना मेलजोल बढ़ाएंगे, साथ घूमने और सोशल कनेक्शन के जरिए से नए लोगों से मिलेंगे। ये रिलेशनशिप स्वाभाव...