ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, दिसम्बर 19 -- वर्ष 2026 में ग्रहों के स्थिति के आधार पर देखा जाए तो वर्ष की शुरुआत में ग्रहों की स्थितियां वर्ष फल को प्रकट करेंगे। वर्ष के आरंभ में सूर्य धनु राशि में बुध, शुक्र एवं मंगल के साथ विद्यमान रहेंगे। देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में होंगे। शनि, देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन में होंगे। केतु सिंह राशि में तथा राहु कुंभ राशि में विद्यमान रहकर वर्ष के फल को प्रदान करने वाले होंगे। मेष राशि वालों पर अभी शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है। ऐसे में साल 2026 मेष राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, खासकर, करियर, बिजनेस, लवलाइफ और हेल्थ को यहा जानें-2026 में बढ़ेगा गुस्सा, कमर दर्द भी मेष राशि वालों के लिए ग्रहों के इन्हीं स्थितियों के आधार पर देखा जाए तो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष 2026 एक बेहतर वर्ष के ...