नई दिल्ली, अगस्त 8 -- आज के वक्त में पानी लगातार प्रदूषित हो रहा है। पानी के प्रदूषित होने की वजह से बीमारियां भी बढ़ गई है। अगर आप मेट्रो सिटी या फिर किसी बडे़ शहर में रहते हैं, तो पानी प्रदूषित होना आम बात है। ऐसे में वाटर प्यूरीफायर एक अच्छा ऑप्शन होता है, लेकिन पानी को प्रदूषण रहित होने के साथ ही उसे मिनरल्स के साथ पीने योग्य बनाने का काम एक्वॉगर्ड वाटर प्यूरीफायर करते हैं, अमेजन पर एक्वॉगार्ड की लंबी रेंज मौजूद है। ऐसे में हम आपके लिए टॉप 5 बेस्ट एक्वॉगार्ड वाटर प्यूरीफायर लेकर आए हैं, जो बेहद कीमत और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आते हैं। यह एक बेहतरीन वाटर प्यूरीफायर है, जो 9-स्टेज प्यूरीफिकेशन के साथ आता है। इसमें RO, UV, UF और एक बेहतरीन फिल्टर दिया गया है, जो पानी को कई तरह के प्रदूषकों से साफ करता है। प्यूरीफायर में नैनो फिल्टर टेक्नो...