नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- देश की राजधानी दिल्ली इस समय खुलकर सांस नहीं ले पा रही है। हर सांस पर जहरीली जानलेवा हवा भारी पड़ रही है। दिल्ली के ऊपर सफेद पलूशन की चादर हर वक्त डेरा डाले हुए है। ऐसे में AQI के आंकड़े भी भ्रमित कर रहे हैं। देखने पर आंकड़ा 350 के पार का लगता है,लेकिन सरकारी डेटा के अनुसार ये कहीं 279 पर जाकर रुकता है। बुधवार शाम 4 बजे राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 279 रहा, जो खराब" (poor) श्रेणी में आता है। यह मंगलवार के 294 और उससे एक दिन पहले के 301 के आंकड़े से कम था।एक्सपर्ट्स का क्या कहना है? विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा मौसम की स्थितियों के कारण हो सकता है,जो प्रदूषकों को निचली ऊंचाई पर फंसा लेती हैं और साथ ही माप में कुछ अनियमितताएं भी हो सकती हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि यह स्पष्ट विरोधाभास स्थिर वायुमंडल...
		
			Click here to read full article from source
			
			To read the full article or to get the complete feed from this publication, please 
Contact Us.