नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Apple की नई iPhone सीरीज बड़ी धूमधाम से हर साल सितंबर में लॉन्च होती है और 2025 भी इससे अलग नहीं है। इस बार iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग की तैयारी जोरों पर है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल का यह इवेंट 9 सितंबर 2025 को हो सकता है, और मीडिया इनवाइट्स इसके ठीक दो हफ्ते पहले, यानी 26 अगस्त को भेजे जा सकते हैं। इस इवेंट में सिर्फ iPhone 17 नहीं, बल्कि iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max समेत कई मॉडल शामिल होंगे। इतना ही नहीं, iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम भी इस इवेंट के दौरान या उसके ठीक बाद लॉन्च होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे और 19 सितंबर से यह डिवाइस मार्केट में उपलब्ध हो जाएंगे। जानें iPhone 17 के फीचर्स और कीमतiPhone 17 (बेस मॉडल) भारत में सबसे सस्ता मॉडल माना जा रहा इस फो...