नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Apple फैन्स के लिए अच्छी खबर है। ऐप्पल इस हफ्ते अपने यूजर्स के लिए एक और सरप्राइज लेकर आ सकता है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के मुताबिक, कंपनी iPad Pro, Vision Pro हेडसेट और 14-इंच वाले MacBook Pro के नए वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये सभी डिवाइस नए M5 चिप से लैस होंगे। अपने हाई-प्रोफाइल लॉन्च इवेंट्स के उलट, ऐप्पल इन प्रोडक्ट्स को किसी बड़े स्टेज शो के बजाय ऑनलाइन अनाउंसमेंट्स और छोटे प्रमोशनल क्लिप्स के जरिए चुपचाप पेश करेगा। हालांकि, लॉन्च टाइम अभी सामने नहीं आया है। सोमवार को अमेरिका और कनाडा में छुट्टी है, जिससे ऐप्पल प्रेस रिलीज को हफ्ते के अंत तक रोक सकता है। इसलिए, भारतीय इस हफ्ते किसी भी समय घोषणाओं की उम्मीद कर सकते हैं।iPad Pro M5 दिलचस्प बात यह है कि अगले iPad Pro को ऐप्पल द्वारा इसकी घोषणा से प...