नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- जैसे-जैसे 2025 खत्म हो रहा है, Apple के प्रोडक्ट शेल्फ भी काफी बदल गया है। ऐप्पल ने चुपचाप लेकिन पक्के तौर पर, पिछले 12 महीनों में 25 डिवाइस और एक्सेसरीज को बंद कर दिया है, जो कई जाने-पहचाने प्रोडक्ट लाइनअप के खत्म होने का संकेत है। कई प्रोडक्ट्स को इसलिए बंद कर दिया गया क्योंकि उनकी जगह अपडेटेड चिप वाले नए वर्जन आ जा चुके हैं। लिस्ट में आईफोन से लेकर एक्सेसरीज तक शामिल हैं। देखें लिस्ट में आपको डिवाइस तो नहीं है...ऐप्पल ने 2025 में ये 25 डिवाइस बंद कर दिए हैं, देखें लिस्टiPhone सबसे बड़ा बदलाव iPhone SE लाइनअप के खत्म होने से आया। ऐप्पल ने आईफोन 16e लॉन्च करने के बाद फरवरी में थर्ड-जेनरेशन आईफोन SE को बंद कर दिया, जिससे 2016 में शुरू हुआ एक चैप्टर खत्म हो गया। इस कदम के साथ, ऐप्पल अब होम बटन, टच आईडी, एलसीडी डिस्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.