नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Apple अब नए iPhone के कलर के कारण विवादों में उलझता नजर आ रहा है। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि ऑरेंज कलर के नए आईफोन का कलर पिंक हो गया है। दरअसल, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके नए कॉस्मिक ऑरेंज आईफोन का कलर रोज गोल्ड या पिंक में बदल गया है। यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स रेडिट और एक्स पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। दरअसल, पिछले हफ्ते, कई ऐसे रेडिट और एक्स पोस्ट सामने आए हैं जिनमें नए आईफोन्स की ऑरेंज फिनिश समय के साथ फीकी पड़ती या बदलती दिखाई दी। सबसे पहली शिकायत रेडिट यूजर DakAttack316 ने की थी, जिन्होंने बताया कि उनके कॉस्मिक ऑरेंज आईफोन 17 प्रो मैक्स में "बिना किसी असामान्य ट्रीटमेंट के" एक गुलाबी रंगत आ गई है। इसके बाद, कई अन्य लोगों ने भी इसी तरह के अनुभव शेयर किए हैं। ज...