नई दिल्ली, अगस्त 14 -- अगर आप हमेशा से MacBook लेना चाहते थे लेकिन इसके बहुत महंगे होने के कारण रुक जाते थे, तो अब खुश होने का वक्त आ गया है। टेक दुनिया में चर्चा है कि Apple अपना अब तक का सबसे सस्ता MacBook लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ $599 यानी लगभग 52,000 रुपये होगी। ये नया MacBook उन लोगों के लिए है जो स्कूल, कॉलेज, या ऑफिस के लिए एक भरोसेमंद और स्टाइलिश लैपटॉप चाहते हैं, लेकिन बजट में रहकर। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 12.9 इंच का डिस्प्ले होगा जो देखने में कॉम्पैक्ट और ले जाने में आसान होगा। सबसे खास बात इसमें वही A18 Pro चिप होगा जो आने वाले iPhone 16 Pro में मिलने वाला है। यानी परफॉर्मेंस जबरदस्त होगी, चाहे आप वीडियो एडिट करें, डॉक्यूमेंट बनाएं, या ऑनलाइन मीटिंग अटेंड करें। Apple का ये कदम Chromebook और बजट Window...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.