नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- iPhone Sale: अगर आप सोचते थे कि भारत की कमाई सिर्फ तेल और पेट्रोल बेचकर होती है, तो अब तस्वीर बदल चुकी है। अब भारत की जेब भर रहा है Apple का iPhone। जी हाँ, Apple का यह प्रीमियम स्मार्टफोन सिर्फ विदेशों में ही नहीं बिक रहा, बल्कि अब भारत से ही बनकर दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट इस साल 42% बढ़कर 22.2 अरब डॉलर पहुंच गया है और इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा iPhone के निर्यात का है। पहले जहां पेट्रोलियम एक्सपोर्ट भारत की सबसे बड़ी कमाई का जरिया था, अब इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर उसकी बराबरी करने की ओर बढ़ रहा है। सरकार की PLI स्कीम और Make in India कैंपेन के चलते भारत में iPhone बनाने की रफ्तार तेज हुई है। यही वजह है कि अब भारत दुनिया के बड़े मोबाइल मैन्युफैक्चर...