नई दिल्ली, अगस्त 28 -- प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में अब टेक कंपनियों के बीच कानूनी टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। टेक कंपनी Apple और Samsung ने अब चाइनीज ब्रैंड Xiaomi की ओर से Xiaomi के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। यह मामला शाओमी की एडवर्टाइजमेंट स्ट्रेटजी से जुड़ा है क्योंकि उसने अपने डिवाइसेज की सीधी तुलना ऐपल और सैमसंग के प्रोडक्ट्स से की थी। शाओमी ने मार्च और अप्रैल में फुल-पेज न्यूजपेपर ऐड दिए, जिनमें उसने अपने Xiaomi 15 Ultra की तुलना ऐपल के iPhone 16 Pro Max से की। इन विज्ञापनों में कीमत और फीचर्स को लेकर सवाल उठाए गए कि आखिर क्या ऐपल का प्रीमियम फोन वाकई बेहतर है? इसी तरह सोशल मीडिया कैंपेन में श्याओमी ने सैमसंग के स्मार्टफोन्स को भी निशाना बनाया। यह भी पढ़ें- एंड्रॉयड से iPhone तक फाइल शेयरिंग आसान, Google का नया धमाका कॉम्...