नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- स्मार्टफोन की दुनिया में जब भी कोई ब्रैंड अपनी अनोखी मार्केटिंग से सुर्खियों में आता है, तो यूजर्स को भी मजा आता है। इस बार टेक कंपनी RedMagic ने कुछ ऐसा किया है जिसने पूरी टेक कम्युनिटी का ध्यान खींच लिया है। मजेदार बात यह है कि इस बार चर्चा फोन की परफॉर्मेंस की नहीं, बल्कि कंपनी की मॉकिंग स्किल्स की हो रही है। दरअसल, RedMagic ने हाल ही में चीन में अपनी नई RedMagic 11 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज का डिजाइन बाकी फ्लैगशिप फोन्स से एकदम अलग है, क्योंकि इसका कैमरा मॉड्यूल पूरी तरह फ्लैट है, यानि ना कोई बंप, ना कोई उभार। इसी को बेस बनाते हुए कंपनी ने Apple, OnePlus और Xiaomi जैसे बड़े ब्रैंड्स पर तंज कसा है, जिनके फोन्स में बड़े-बड़े कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलते हैं।एनिमेटेड वीडियो से साधा निशाना कंपनी ने सोशल मीडिया प...