नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- पुलिस ने अनुपमा की नातिन ईशानी को पकड़ लिया है, ये खबर आग की तरह फैल जाएगी। अनुपमा और रजनी, ईशानी और जस्सी को लेने जाएंगे। जब वे वापस चॉल पहुंचेंगे तब मीडिया उन्हें घेर लेगी। मीडिया अनुपमा से पूछेगी, 'जो भी हुआ उसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगी? क्या चॉल की सभी लड़कियां धंधा करती हैं?' ये बात सुनते ही अनुपमा का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाएगा।मीडियावालों पर भड़केगी अनुपमा अनुपमा कहेगी, 'अरे क्या बकवास कर रहे हैं आप लोग? बस कीजिए। देखिए आप लोगों की बकवास की हद हो न हो मेरे सब्र की हद है और अगर वो हद पार हुई न तो कान्हा जी की कसम मैं ऐसा थप्पड़ मारूंगी न कि समझ नहीं आएगा कि आप लोग आ रहे हैं या जा रहे हैं। मीडिया वाले हैं तो इसका मतलब ये थोड़ी की कुछ भी बोलेंगे।'चॉलवाले भी होंगे खिलाफ इधर अनुपमा, मीडियावालों का मुंह ब...