नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में आने वाले एपिसोड्स दर्शकों के लिए बड़े ड्रामे और चौंकाने वाले ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। इस बार कहानी घूमेगी अनुपमा, पराग और गौतम के इर्द-गिर्द, जहां सच सामने आते ही पूरा कोठारी हाउस हिल जाएगा। आने वाले एपिसोड में दिखेगा कि अनुपमा कोठारी हाउस जाती है और वहां गौतम के खिलाफ सबूत पेश करती है। लेकिन मोटी बा, अनुपमा की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं होतीं। उल्टा वे अनुपमा की बेइज्जती कर देती हैं।पराग का गुस्सा मोटी बा के खिलाफ, पराग वीडियो देखकर भड़क उठता है। वह एक झटके में गौतम को घर और बिजनेस-दोनों से निकाल देता है। इस बात से गौतम बुरी तरह तिलमिला जाता है और पराग को धमकी देता है कि अगर वह अपने पिता को बताएगा तो वे पूरे कोठारी एम्पायर को बर्बाद कर देंगे। लेकिन पराग भी पीछे हटने व...