नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड्स में कोठारी हाउस में खूब तमाशा होगा। मेहंदी रस्म के दौरान हुए हंगामे के बाद भी माही, गौतम से शादी करने की जिद पकड़ी रहेगी। ऐसे में अगले दिन हल्दी की रस्म कराई जाएगी। इस रस्म में हर एक सदस्य शामिल होगा। अनुपमा, अंश और शाह परिवार के सदस्य भी माही की खुशियों में शामिल होने के लिए कोठारी हाउस जाएंगे। इस दौरान राही, गौतम पर अपना गुस्सा निकालेगी। राही पहले माही को हल्दी लगाएगी और उसके बाद गौतम के मुंह पर हल्दी फेंक देगी। मोटी बा भड़क जाएंगी। राही कहेगी, 'रस्म के हिसाब से मुझे गौतम को हल्दी लगानी थी मैंने लगा दी।' ऐसे में प्रेम बात को संभालेगा। प्रेम कहेगा, 'साली और जीजा का रिश्ता ही मस्ती मजाक वाला होता है।' गौतम को राही पर बहुत गुस्सा आएगा, लेकिन वह दिखाएगा नहीं। इसके बाद अनुपमा की बारी आएगी। अन...