नई दिल्ली, मई 30 -- 'अनुपमा' में माही और आर्यन की शादी बड़े धूमधाम से होगी। सब हंसी खुशी होगा। अनुपमा, माही की विदाई की तैयारी कर रही होगी और तभी आर्यन के पेट में दर्द उठेगा। आर्यन कोई बहाना करके अंदर भाग जाएगा। आर्यन के अंदर जाते ही अनुपमा को याद आएगा कि बा ने कहा था कि विदाई से पहले माही को सुहागन वाला सामान देना है। आर्यन के पीछे-पीछे अनुपमा भी अंदर जाएगी।आर्यन का सच आर्यन अपने दर्द को कम करने के लिए ड्रग्स ले लेगा। ड्रग्स के डोज की वजह से वह अपने होश खो बैठेगा। वह जमीन पर लेट जाएगा और नशे की हालत में बड़बड़ाएगा। जब अनुपमा, माही का सामान लेना कमरे में आएगी तब वह आर्यन को जमीन पर पड़ा देख दंग रह जाएगी। वह देखेगी की आर्यन के हाथ में ड्रग्स का पैकेट है। इसके बाद खूब ड्रामा होगा और अंत में आर्यन की मौत हो जाएगी।होगी इस शख्स की मौत आर्यन के भ...