नई दिल्ली, जून 6 -- टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को एक बेहद इमोशनल मोमेंट देखने को मिलेगा। आठ महीने मुंबई में बिताने के बाद अनुपमा आखिरकार अपनी बेटी राहि के आमने-सामने आती है। इस मुलाकात का इंतजार न सिर्फ अनुपमा को था, बल्कि राहि के दिल में भी मां को लेकर कई सवाल और भावनाएं दबी हुई थीं। मुलाकात के उस पल में राहि की आंखों में पुरानी यादें तैर जाती हैं। दिल की गहराइयों में छुपे जज़्बात उभरने लगते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद राहि मां को गले नहीं लगाती। उल्टा, वह भावुक होकर अनुपमा से कहती है - "मुझसे दूर रहिए।" ये शब्द अनुपमा के दिल को चीर कर रख देते हैं। लेकिन एक मां का प्यार कभी हार नहीं मानता। राहि के इन शब्दों के बावजूद अनुपमा के दिल में बेटी के लिए सिर्फ ममता और अपनापन है। उसके चेहरे पर एक उम्मीद की चमक है कि शायद कभी ...