नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड्स में समर की आत्मा, अनुपमा के सामने आएगी। अनुपमा को समझ नहीं आएगा। उसे लगेगा कि उसका समर उसके पास लौट आया है। वह फूट-फूटकर रोने लगेगी। वह समर से बातें करेगी। उसे अपने बारे में बताएगी और ये भी बताएगी कि उसके बेटे अंश की शादी हो गई है और वह बहुत जल्द दादा बनने वाला है।समर की मौत की वजह समर, अनुपमा को बताएगा कि वह जिंदा नहीं है। ये उसकी आत्मा है। वह अनुपमा को ये भी बताएगा कि उसके यहां आने की एक वजह है। वह कहेगा कि उसे मरने के बाद भी चैन नहीं मिला है और उसकी आत्मा इतने सालों से भटक रही है। ये सुनकर अनुपमा दंग रह जाएगी। समर बताएगा कि उसका कातिल अभी भी जिंदा है और खुलेआम घूम रहा है। इतना कहने के बाद समर वहां से चला जाएगा। अनुपमा, समर की आत्मा के पीछे दौड़ेगी और इसी बीच अनुपमा के सा...