नई दिल्ली, जून 12 -- अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को एक बड़ा इमोशनल मोड़ देखने को मिलेगा। कहानी में तनाव तब चरम पर पहुंचेगा जब मकान मालिक अचानक से अनुपमा के घर का किराया दोगुना करने का ऐलान कर देगा। जसप्रीत और भारती इस फैसले से हैरान रह जाएंगी। जब वे इसका विरोध करने की कोशिश करेगी तो मकान मालिक न सिर्फ बेरुखी से जवाब देगा, बल्कि यह तक कह देगा कि "अकेली औरतों को वैसे भी कोई किराए पर घर नहीं देता, अगर किराया नहीं दे सकती तो घर खाली कर दो।"फूटेगा जसप्रीत का गुस्सा मकान मालिक के जाने के बाद घर में सन्नाटा छा जाएगा। पहले से परेशान जसप्रीत का गुस्सा अब अनुपमा पर फूटेगा। वह मनोहर के घर पर अनुपमा की पिछली मुलाकात का मुद्दा उठाएगी। उसे ताना मारेगी और कहेगी कि अनुपमा अब भी उनके भरोसे जीने की सोच रही है।टूट जाएगी अनुपमा जसप्रीत के तीखे शब्द...