नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा की बेटी पाखी हमेशा की तरह चालाकी दिखाने के चक्कर में अपनी ही बेटी ईशानी को सेक्स स्कैंडल में फंसवा देगी। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी ने पहले तो खुद ही अपनी बेटी को गलत काम करने के लिए बढ़ावा दिया होगा, लेकिन फिर बाद में जाकर अनुपमा से इस बात के लिए लड़ेगी कि क्या वो वाकई ईशानी को पुलिस के हवाले करने वाली थीं? अनुपमा और लीला उसे वहां से लताड़ कर भगा देंगी।पाखी देगी बेटी को गलत सीख क्रिसमस के मौके पर जब पूरी चॉल सेलिब्रेट कर रही होगी, तब ईशानी की मां पाखी जाकर उसे सलाह देगी कि वो यहां इस तरह बैठी ना रहे, बल्कि जाकर सेलेब्स की क्रिसमस पार्टियां अटेंड करे। वो कोशिश करे कि किसी पार्टी में उसे एंट्री मिल जाए, ताकि उसके लोगों के ...