नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- अनुपमा में इन दिनों भारती और वरुण की शादी का ट्रैक चल रहा है। अब आने वाले दिनों में इस शादी के फंक्शन में तूफान आने वाला है। पहले तो भारती के गहने चोरी हो गए और अब शादी टूटने की भी खबर है। दरअसल, भारती के गहने चोरी हो गए थे और पाखी ने बेटी ईशानी के साथ मिलकर चोरी का आरोप सरिता पर लगा दिया था। उन्हीं गहनों को बेचकर इशानी ने अपने लिए महंगी गाड़ी खरीदी थी। लेकिन ईशानी की पोल खुल गई है। अनुपमा सभी के सामने ईशानी की चोरी का पर्दाफाश करेगी। जस्सी भी ईशानी और मां पाखी को खरी खोटी सुनाएगी।ईशानी की हुई बेइज्जती नए एपिसोड में दिखाया जाएगा की जस्सी ईशानी को उसका असली रूप दिखाते हुए कहेगी कि अनुपमा की वजह से उसे काम मिला था और उसी ने सेट पर अनु को पहचानने से मना कर दिया था। जस्सी कहती है कि अनु के बच्चे,इसके बच्चे के बच्चे, और...