नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- Anupamaa 30 December 2025 Written Update: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के मंगवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि जब दिवाकर अकेले में राही के साथ बदतमीजी कर रहा होगा तभी अचानक वहां पर प्रेम पहुंच जाएगा और वह उसे अच्छा सबक सिखाएगा। प्रेम उसे खूब पीटेगा और दिवाकर माफी मांगकर वहां से भाग जाएगा। राही भी प्रेम को समझाएगी कि अब तक उसकी अक्ल ठिकाने आ गई होगी। लेकिन प्रेम को मन ही मन यह यकीन होगा कि दिवाकर वापस जरूर लौटेगा।पति प्रेम को यह धमकी देगी राही भारती की शादी के दौरान दर्शकों को बहुत कुछ देखने को मिलेगा। एक तरफ जहां भारती और वरुण की शादी की खुशियां होंगी, वहीं दूसरी तरफ अनुपमा के मन में लगातार अलग-अलग तरह की चिंताएं चल रही होंगी। दुल्हन को सजाया जाएगा और वरुण की बारात काफी अनूठे अंदाज में आएग...