नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- Anupamaa 27 December 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल में शनिवार को आप देखेंगे कि रजनी की एक और कोशिश नाकाम होगी। क्योंकि उसे कागजों पर अनुपमा के साइन नहीं मिल पा रहे हैं, तो ऐसे में वो कोशिश करेगी कि अनुपमा के अंगूठे का निशान ले ले। रजनी कोशिश भी करेगी, लेकिन अनुपमा के बार-बार करवट लेने के चलते वो नाकाम रहेगी। उधर लीला और अनुपमा जब बैठी बातें कर रही होंगी तभी अनुपमा के नंबर पर ख्याति का कॉल आएगी। दोनों के माथे पर शिकन आ जाएगी।अनुपमा के लिए आई यह नई मुसीबत अनुपमा जब कॉल उठाएगी तो ख्याति बहुत खुश होगी और कहेगी कि उसने उन्हें इनवाइट करने के लिए कॉल किया था। ख्याति बताएगी कि उसने प्रार्थना की गोदभराई में इनवाइट करने के लिए कॉल किया था। ख्याति बहुत खुश होगी और बहुत उत्साह के साथ बात कर रही होगी। लेकिन बातों ही बातों...