नई दिल्ली, जनवरी 24 -- Anupamaa 24 January 2026 Written Update: अनुपमा सीरियल में शनिवार को जस्सी और सरिता बहुत नाराज होंगी कि शादी होते ही भारती के तेवर बदल गए हैं। जस्सी भावुक होते हुए भारती से कहेगी कि वो अपने मायके को भूल गई? जस्सी बार-बार भारती को यह समझाने की कोशिश करेगी कि उसकी सास गलत है और वह चॉल वालों के साथ बहुत गलत कर रही है। लेकिन भारती अपनी मां के गुणगान करना जारी रखेगी। माहौल गर्म होता देख अनुपमा बीच में दखल देगी और भारती से कहेगी कि वो उसके लिए बहुत खुश है। अनुपमा कहेगी कि वो खुश है कि जो भारती को उससे ससुराल में नहीं मिल सका वो मायके में मिल रहा है।अनुपमा लेगी भारती से यह वादा लेकिन साथ ही अनुपमा भारती से यह भी कहेगी कि जैसे वो अभी बीच में नहीं आ रही है, वो वादा करे कि बाद में भी बीच में नहीं आएगी। अनुपमा कहेगी कि भारती उ...