नई दिल्ली, जनवरी 14 -- टीवी सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड मकर संक्रांति सेलिब्रेशन के नाम रहेगा। लेकिन यह जश्न देखते ही देखते पतंगबाजी के मुकाबले से एक महायुद्ध में बदल जाएगा। होगा यह कि राही और प्रेम रोमांटिक अंदाज में इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे होंगे। राजा और परी भी एक दूसरे के साथ खुशियों भरे पल बिता रहे होंगे। ईशानी मायूस होगी क्योंकि वो अकेली पड़ जाएगी। दरअसल उसकी मां पाखी तो अपने आशिक दिवाकर के साथ फोन पर लगी होगी और वह अपनी बेटी की तरफ ध्यान ही नहीं देगी।तोषू के चेहरे पर यूं खुशी लाएगी अनु ऐसे में किंजल आकर सिचुएशन संभालेगी और ईशानी के साथ वक्त बिताएगी। उधर अनुपमा जब अपने बेटे तोषू को परेशान देखेगी तो उसे समझाएगी कि पतंग पर अपनी कंपनी का नाम लिखने का उसका आइडिया अच्छा था, लेकिन आसमान में उड़ती पतंग पर उसकी कंपनी का नाम कौन ...