नई दिल्ली, जनवरी 13 -- Anupamaa 13 January 2026 Written Update: अनुपमा सीरियल का मंगलवार का एपिसोड अनुपमा के कोठारियों के साथ टकराव के नाम रहेगा। पराग कोठारी अपनी बेटी प्रार्थना से माफी मांगेगा और बड़े प्यार से उसे मनाने-समझाने की कोशिश करेगा। अनुपमा उसकी चालाकी समझ जाएगी और फौरन बीच में आते हुए कहेगी कि वह उस पर इमोशनल प्रेशर बनाने की कोशिश ना करे। अनुपमा कई बार पराग की कोशिशें नाकाम करेगी, जिसके बाद वह कहेगा कि उसने कभी अनुपमा की बात के बीच में नहीं बोला तो वह क्यों बोल रही है।पराग कोठारी का हर पैंतरा होगा नाकाम पराग कोठारी अपना पलड़ा हल्का पड़ता देख अंश को बहस में घसीटेगा और कहेगा कि उसे खुद को साबित करने का मौका दिया गया था, लेकिन वह खुद को प्रूव नहीं कर सका। पराग सवाल उठाते हुए कहता है कि अंश में एक अच्छा पिता बनने की क्षमता ही नहीं ...