नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- 'अनुपमा' का आज का एपिसोड बेहद इमोशनल और ड्रामेटिक रहा। एपिसोड की शुरुआत ख्याति की चाल से होती है। वह ग्रीन रूम में जाकर अनुपमा का आई ड्रॉप बदल देती है। जैसे ही अनुपमा अपनी आंखों में वह आई ड्रॉप डालती है, उसकी नजर धुंधली पड़ने लगती है। अनुपमा घबरा जाती है, लेकिन तुरंत खुद को संभालते हुए कहती है- "डांस आंखों से नहीं, दिल से होता है।" यही कॉन्फिडेंस उसे फिर से मजबूत बना देता है।अनुपमा का दमदार डांस स्टेज पर आते ही अनुपमा शानदार परफॉर्मेंस देती है। उसकी आंखें सही से नहीं देख पा रही होतीं, फिर भी उसके हर स्टेप में आत्मविश्वास झलकता है। ख्याति हैरान रह जाती है कि उसकी चालाकी के बावजूद अनुपमा इतना परफेक्ट डांस कैसे कर रही है। इस बीच तोषू बेचैन नजर आता है। उसे डर है कि अगर अनुपमा डांस जीत गई तो उसके सारे पैसे डूब जाएंगे। ...