नई दिल्ली, जनवरी 11 -- Anupamaa 11 January 2026 Written Update: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के रविवार के एपिसोड में कहानी काफी दिलचस्प अंदाज में आगे बढ़ने वाली है। गोदभराई की रस्म के दौरान गेम्स और डांस होंगे और इस बीच फिर एक बार गौतम गांधी को उसकी हैसियत दिखाई जाएगी। एक गेम में बावजूद इसके कि वसुंधरा कोठारी अपने जमाई जी गौतम गांधी को सपोर्ट कर रही होंगी, लेकिन फिर भी बाजी अंश ही मारेगा। परिवार के बाकी सदस्य भी गेम्स में खूब मस्ती करेंगे।कोठारी मेंशन जा पहुंचेगा प्रोफेसर दिवाकर वीडियो कॉल पर पाखी अपने बॉयफ्रेंड दिवाकर को शादी की रस्में दिखाएगी और वह जब वीडियो कॉल पर राही को डांस करते देखेगा तो सीधा पराग कोठारी के घर पहुंच जाएगा। दिवाकर को देखकर पाखी घबरा जाएगी, लेकिन प्रोफेसर उसे यह कहकर शांत करेगा कि वह वीडियो...