नई दिल्ली, अगस्त 22 -- टीवी का सबसे चर्चित शो 'अनुपमा' इन दिनों खूब सुर्खियों में है। हर हफ्ते कहानी में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है और यही वजह है कि शो दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। अब ताजा अपडेट ये है कि अनुपमा की सबसे करीबी दोस्त देविका यानी जसवीर कौर की शो में दोबारा एंट्री होने जा रही है।देविका की वापसी से अनुपमा को मिलेगा सहारा अनुपमा की जिंदगी इस वक्त कई उतार-चढ़ाव से गुजर रही है। एक तरफ राही, अनुपमा से नाराज है। दूसरी तरफ कोठारी परिवार, अनुपमा को अपना दुश्मन मान बैठा है। ऐसे हालात में देविका की वापसी अनुपमा के लिए बहुत बड़ी राहत साबित होगी।हमेशा दोस्ती निभाती है देविका देविका और अनुपमा की दोस्ती शुरू से ही शो की जान रही है। मुश्किल वक्त में देविका हर बार अनुपमा के साथ खड़ी हुई है। अब जब अनुपमा दोबारा परेशानियों में...