नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में इस बात का फैसला होने वाला है कि राही किस टीम को कॉम्पटिशन से बाहर करेगी। अनुपमा की टीम से जस्सी ने परफॉर्मेंस के दौरान गलती कर दी थी, जिसकी वजह से उनकी परफॉर्मेंस के बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं माना गया। लेकिन डांस रानीज के बाद अनुज डांस एकेडमी ने कोई गलती नहीं की। लिहाजा जजों ने उन्हें यह पावर दी, कि वह किसी एक विरोधी टीम को अभी मुकाबले से बाहर कर सकती हैं।राही को जज देंगे यह स्पेशल पावर राही की टीम को सोचने के लिए 5 मिनट का वक्त दिया गया। इस बीच ख्याति हमेशा की तरह अनुपमा पर गुस्सा निकालने पहुंच गईं। वसुंधरा कोठारी ने लीला को टॉन्ट मारे क्योंकि लगभग हार चुकी हैं, और जस्सी ने जाकर राही से एक मौका देने की विनती की। इस सब...