नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि ख्याति और वसुंधरा कोठारी हल्दी सेरिमनी में पहुंचकर तमाशा करने की कोशिश करेंगी। वो प्रार्थना को एक नोटिस देंगी जिसमें लिखा होगा कि बच्चे के जन्म के बाद वो उसे कोठारी परिवार को सौंप देंगी, लेकिन अनुपमा बीच में आ जाएगी और वसुंधरा कोठारी को करारा जवाब देगी। ख्याति और वसुंधरा को बैकफुट पर आना ही होगा।अपकमिंग एपिसोड में आएगा ट्विस्ट अब नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा वसुंधरा कोठारी से लौट जाने को कहेगी जब तक वह उन्हें रिश्तेदारों की तरह सम्मान दे रही है। अनुपमा जमीन पर पड़े कागजों को उठाकर वसुंधरा के हाथ में रख देगी और कहेगी, "कोई भी कागज का टुकड़ा मां की ममता पर भा...