नई दिल्ली, जून 3 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी फिर एक बार लंबी छलांग लगाने को तैयार है। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आर्यन की मौत का जिम्मेदार अनुपमा को समझा जा रहा है, लेकिन इसका खामियाजा उसकी बेटी राही को भी भुगतना पड़ेगा। क्योंकि कोठारी परिवार में हर कोई राही से मुंह चुराने लगेगा। उसका पति प्रेम तक उससे बात करना बंद कर देगा जो कि हमेशा उसके साथ खड़ा रहता था। राही अपने पति को समझाने की कोशिश करेगी कि कैसे वो खुद ही अपनी मां के खिलाफ बोलती रही है, फिर क्यों सभी उससे नाराज हैं।अहमदाबाद छोड़ चली जाएगी अनुपमा प्रेम यह कहकर बात खत्म कर देगा कि वह किसी का भी पक्ष नहीं ले रहा है, बस उसे थोड़ा वक्त चाहिए। राही अपने आप को बहुत अकेला महसूस कर रही होगी और उधर किसी को कानो-कान खबर तक नहीं होगी कि अनुपमा यह शहर...