नई दिल्ली, मई 28 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल की कहानी में अब धीरे-धीरे आर्यन और माही की शादी का वक्त करीब आ रहा है। बुधवार के एपिसोड में दिखाया गया है कि जब प्रेम-राही और वसुंधरा कोठारी प्रार्थना और गौतम के तलाक की बात पर लड़ रहे होंगे तभी आर्यन को सीने में जोर का दर्द उठेगा। पूरा परिवार उसको आराम से लिटाएगा और सभी को उसकी फिक्र हो जाएगी। लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं होगा कि यह दर्द किस वजह से उठा है।आर्यन की शादी पर होगा जबरदस्त ड्रामा? सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि आर्यन की शादी और फाइनली बारत कृष्ण कुंज पहुंचेगी। खुशियों भरा माहौल होगा और क्या माही, क्या प्रार्थना हर कोई गिले-शिकवे भूलकर इस मौके को एन्ज...