नई दिल्ली, जून 10 -- Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। सोमवार के एपिसोड में जहां राही और अनुपमा फिर एक बार आमने-सामने खड़ी होंगी, वहीं अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दोनों को अपने-अपने अतीत की डरावनी यादें सताने लगेंगी। राही जहां अपने पति प्रेम से फौरन वापस अहमदाबाद चलने के लिए कहेगी, वहीं अनुपमा के साथ भी ट्रेन में कुछ ऐसा वाकया होगा जिसके बाद वह समझ नहीं पाएगी कि उसे अपने आप को कैसे संभालना है।वापस घर चलने की जिद पकड़ेगी राही नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि मुंबई में अपनी मां से मिलकर राही पहले तो बहुत खुश होगी, लेकिन फिर बहुत परेशान हो जाएगी। वह समझ नहीं पाएगी कि ऐसी सिचुएशन में किस तरह रिएक्ट करे। अनुपमा की बड़ी बेटी राही अपने पति प्रेम से ...