नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अनुपमा और कोठारी परिवार के बीच चीजें काफी वक्त से खराब रही हैं, लेकिन कभी वो अपनी बेटी की वजह से तो कभी रिश्तों की वजह से खामोश रह गई। लेकिन अब जब उसके गुस्से का ज्वालामुखी फूटेगा तो इसके लावा की चपेट में उसकी बेटी भी समा जाएगी। अनुपमा का बेटा तोषू जब अपनी जान बचाने के लिए अपनी मां के पास पहुंचेगा तो डर के मारे वो यह बता देगा कि उसे मालूम था कि उसकी मां ड्रेसिंग रूम में बंद है, लेकिन पैसे कमाने के लिए उसने यह सच किसी को नहीं बताया।तोषू की वजह से फंसेगा पराग का दामाद जब उस पर आरोप लगेगा कि उसने ही अपनी मां को उस कमरे में बंद किया होगा तो खुद को बचाने के लिए वो गौतम का नाम बता देगा और सभी को वो वीडियो भी दिखा देगा जिसमें गौतम स्वीपर को पैसे दे रहा होगा। अनुपमा ...