नई दिल्ली, जून 16 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी फिर एक बार दिलचस्प मोड़ से गुजरने वाली है। सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि कोठारी मेंशन में पाखी को पता चलेगा कि मीता की एक दोस्त आने वाली है। मीता बताएगी कि उसकी दोस्त एक बहुत बड़े बिल्डर की पत्नी है, लेकिन क्योंकि वह बिजी होगी तो उसे ही उसकी दोस्त को अटेंड करना होगा। पाखी पूछेगी कि क्या उसका बेटा सिंगल है? जब मीता हां में जवाब देगी तो पाखी खुशी से झूम उठेगी और कहेगी कि आप फिक्र मत कीजिए, मैं उनका ऐसा ख्याल रखूंगी कि वो देखती रह जाएंगी। सोमवार के एपिसोड की आखिर में नया प्रोमो वीडियो दिखाया गया है जो अपकमिंग एपिसोड की झलक देता है।घर की मालकिन अनुपमा को देगी यह काम सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा एक नए घर में काम पकड़ेगी। वह इस घर की मालकिन स...