नई दिल्ली, जून 10 -- अनुपमा सीरियल की कहानी लीप के बाद बहुत बदल चुकी है। ड्रग ओवरडोस से हुई आर्यन की मौत के लिए सभी ने अनुपमा को कसूरवार ठहरा दिया और क्योंकि दोनों ही परिवारों ने उसका साथ छोड़ दिया तो वह मुंबई चली आई। अनुपमा अब मुंबई में लोगों के घरों में खाना पकाकर अपना गुजारा चलाती है और राही भी अपना डांस पैशन फॉलो करने के लिए मुंबई चली आई है। अनुपमा को जहां नृत्य सम्राट मनोहर के घर में खाना बनाने का काम मिला है, वहीं पराग ने राही को भी मनोहर पंडित से ही डांस सीखने के लिए भेजा है।मां-बेटी को फिर करीब लाएगा यह शख्स राही अपनी मां से बेहद नफरत करती है और अनुपमा ने भी इतने सब के बाद खुद को ही दोषी मानना शुरू कर दिया है। लेकिन गॉसिप्स की मानें तो मां-बेटी को फिर से करीब लाने का काम करेंगे मनोहर पंडित जिनके घर में राही डांस सीखेगी और अनुपमा क...