नई दिल्ली, जून 7 -- Anupama 7 June 2025 Written Update: अनुपमा जब एक घर में खाना पका रही होगी तब घर का मालिक उसके साथ बदतमीजी करेगा। वह उसे गलत ढंग से छूने की कोशिश करेगा और गलत व्यवहार करेगा। अनुपमा जब इस बात का विरोध करेगी तो घर की मालकिन दौड़ी हुई आएगी। लेकिन तब यह शख्स बड़ी चालाकी से अनुपमा पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा देगा। औरत भड़क जाएगी और वह अनुपमा का वीडियो बनाकर वायरल कर देने की धमकी देगी। वह अनुपमा को चरित्रहीन कहेगी और बोलेगी कि उसे कहीं पर काम नहीं मिलेगा।बिना मेहनताना लिए भाग जाएगी अनुपमा अनुपमा विरोध करेगी और वहां से भाग निकलेगी। वह पैसे मांगेगी तो इस घर का मालिक और मालकिन उसे पैसे देने से इनकार कर देंगे। अनुपमा बिना पैसे लिए ही वहां से भाग जाएगी और किसी तरह स्टेशन पहुंचेगी। वह ट्रेन में एक कोने में बैठी सुबुकती रह...