नई दिल्ली, जनवरी 27 -- Anupamaa 27 January 2026 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा के मंगलवार के एपिसोड में मीडिया वाले चॉल पहुंच जाएंगे। अनुपमा मीडिया वालों के साथ बातचीत में बताएगी कि कैसे रजनी देसाई ने चॉल वालों के साथ धोखा किया। रिपोर्टर अनुपमा से रजनी की निजी जिंदगी के बारे में भी सवाल करेंगे लेकिन अनुपमा कुछ नहीं बताएगी। वह कहेगी कि उसकी लड़ाई गलत के साथ है, वह किसी की पर्सनल लाइफ को दुनिया के सामने उछालकर मीडिया वालों को मसाला नहीं देगी।रजनी ने खोली अनुपमा की यह पोल इधर अनुपमा मर्यादा का पालन करते हुए सिर्फ अपने और चॉल वालों के हक की बात करेगी और उधर रजनी को लगेगा कि अनुपमा विपक्षी पार्टियों के साथ मिली हुई है और उसकी निजी जिंदगी से जुड़ी बातों को बाद में इस्तेमाल करेगी। इसीलिए रजनी मौके का फायदा उठाकर एक पॉडकास्ट में जाएगी और अनुपमा...