नई दिल्ली, जून 11 -- Anupama Today Episode Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड राही और उसकी मां के क्लैश और प्रार्थना को लेकर हुए एक बड़े सीक्रेट के नाम रहेगा। अनुपमा पंडित मनोहर के घर पर खाना बनाने का काम पाने के सिलसिले में गई होगी और राही भी उनसे मिलने उनके घर जा रही होगी जब रास्ते में दोनों टकराएंगी और इमोशनल हो जाएंगी। राही पहले तो अपनी मां से नाराजगी जाहिर करेगी कि वह अपनी बेटी को छोड़कर चली गई। अनुपमा भी कहेगी कि उसने भगवान से प्रार्थना की थी कि वह आज उसे उसकी बेटी से मिलवा दें। दोनों एक दूसरे को गले लगाएंगे और प्यार का इजहार करेंगे।अनुपमा को सड़क पर धक्का मार देगी राही लेकिन कुछ ही पल बाद राही को वो सब कुछ याद आ जाएगा कि कैसे उसकी मां की वजह से उसके ससुराल में चीजें बुरी तरह बिगड़ गईं। वह अपनी मां को जली-कटी बात...