नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- अनुपमा सीरियल के बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि वसुंधरा कोठारी को बापूजी की बेइज्जती करके देख प्रेम और पराग बीच में आएंगे। वो लीला से कहेंगे कि अगर आपको इन्हें यहां नहीं रखना है तो हम ही शाह निवास चले जाते हैं। पराग और प्रेम कहेंगे कि हम हर हाल में अनुपमा से बापूजी का ख्याल रखने का वादा निभाएंगे। जाने से पहले प्रेम कहेगा कि बापूजी की दवा का वक्त हो गया है, वो और हम सभी चाय पीकर और उन्हें दवा देकर यहां से चले जाएंगे। वसुंधरा किचन में जाएगी और गुस्से से चाय बनाने लगेगी।कोठारी मेंशन में मोटी बा करेगी तमाशा पराग और प्रेम उन्हें शांत करने की कोशिश करेंगे तो वह फौरन ही ड्रामा शुरू कर देगी। वह कभी खुद को अनुपमा को नौकरानी कहेगी तो कभी कहेगी कि यही काम रह गया है उसके पास बुढ़ापे में। पराग उन्हें फिर से समझाएगा कि घर आए...