नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Anupama 26 January 2026 Written Update: अनुपमा सीरियल के सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि राही अपनी मां पर बहुत नाराज होगी। वह अनुपमा को बुरा-भला कहेगी और उस पर एक बुरी मां होने का आरोप लगाएगी। राही कहेगी कि आप में और रजनी में कोई खास फर्क नहीं है, क्योंकि ना आपको अपनी बेटियों की कुछ पड़ी है और ना उसे। प्रेम इस पर राही को टोकेगा और कहेगा कि तुम में और माही में भी कोई खास फर्क नहीं है, क्योंकि दोनों की जुबान पर काबू नहीं है। प्रेम कहेगा कि मैं मम्मी का साथ दूंगा।अनु की वजह से खतरे में राही-प्रेम का रिश्ता राही को इस बात का और भी ज्यादा बुरा लगेगा कि उसका पति ही था जो कि उसके साथ था, लेकिन उसके पति-पत्नी के रिश्ते में भी अनुपमा ने जहर घोल दिया। राही अपनी मां को चुभने वाली बातें कहेगी और उधर शाह परिवार में अलग ही तमा...