नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी की योजना बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने ह्यूमन रिसोर्स (HR) डिवीजन (जिसे इंटरनली People eXperience and Technology (PXT) टीम कहा जाता है) में 15 प्रतिशत तक कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है। Fortune की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डिपार्टमेंट सबसे ज्यादा प्रभावित होगा, जबकि कंपनी के अन्य बिजनेस यूनिट्स में भी कुछ पोजीशंस खत्म किए जा सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में Amazon ने अपने कई डिवीजन में छोटे स्तर पर छंटनियां की थीं, जिनमें कंज्यूमर डिवाइसेस ग्रुप, Wondery Podcast यूनिट और Amazon Web Services (AWS) शामिल हैं। मगर इस बार की छंटनी एक डीप लेवल पर री-स्ट्रक्चरिंग का संकेत देती है। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में बेस्ट टैबलेट डील्स, Samsung...