नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- HAL Share: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने आज रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) के टेल ड्राइव शाफ्ट में खामी को लेकर अखबार में छपी रिपोर्ट 'एकतरफा और भ्रामक' है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना द्वारा ALH हेलीकॉप्टरों की जो वन-टाइम चेक प्रक्रिया चलाई जा रही है, वह सामान्य रखरखाव का हिस्सा है और किसी भी तकनीकी गड़बड़ी का पता चलने के बाद की जाने वाली नियमित कार्रवाई है। बता दें कि कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 4,415. रुपये पर बंद हुए थे।क्या है डिटेल कंपनी ने कहा, "6 सितंबर 2025 को प्रकाशित लेखों में एकतरफा दृष्टिकोण और भ्रामक टिप्पणी की गई है। OTC किसी भी खामी के बाद की जाने वाली सामान्य प्रक्रिया है। इस...