हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अगस्त 22 -- पिछले वर्ष मुजफ्फरपुर के फकुली थाने के मनकौनी गांव से जब्त एके-47 की सप्लाई नगालैंड के दीमापुर के गैरेज संचालक अहमद अंसारी ने दी थी। इस मामले में गिरफ्तार जैतपुर थाने के पोखरैरा का विकास कुमार और वैशाली के अंजानपीर गांव का सत्यम कुमार कैरियर का काम करता था। ये दोनों अहमद अंसारी से अत्याधुनिक हथियार खरीदकर जिले और उससे बाहर सप्लाई करते थे। पुलिस, एटीएस और एनआईए की जांच में अहमद अंसारी के एके-47 की सप्लाई का जाल ओडिशा के माओवादियों तक से जुड़ने की बात सामने आई थी। अब एनआईए का मानना है कि विकास और सत्यम के माध्यम से अहमद अंसारी से देवमनी राय उर्फ अनीश ने सिर्फ एके-47 की खरीदारी ही नहीं की, वह इस सिंडिकेट में शामिल था। वह कई बार अपनी गाड़ी से दीमापुर हथियार लाने गया था। इस सिंडिकेट के माध्यम से कई कुख्यातों ...