नई दिल्ली, जनवरी 8 -- टेलिकॉम कंपनी एयरटेल और Perplexity AI की पार्टनरशिप के चलते भारत में शुरू किया गया Perplexity Pro का एक साल का फ्री ऑफर अब विवादों में आ गया है। इस ऑफर को शुरुआत में बिना किसी पेमेंट डिटेल के 'पूरी तरह फ्री' बताया गया था, उसमें अब अचानक डेबिट या क्रेडिट कार्ड ऐड करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस बदलाव ने उन यूजर्स को हैरान और नाराज कर दिया है, जिन्होंने एयरटेल के इस ट्रायल को लिया था। Perplexity ने इस हफ्ते कई भारतीय यूजर्स को एक ईमेल भेजा है, जिसका सब्जेक्ट, 'Action Required: Add a card to keep your Perplexity Pro trial' है। इस ईमेल में साफ कहा गया है कि अगर यूजर Perplexity Pro का 12 महीने का फ्री ट्रायल जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें अपने अकाउंट में एक वैलिड पेमेंट कार्ड ऐड करना होगा। ईमेल में सीधे प्रोफाइल पेज का ल...