नई दिल्ली, मई 27 -- भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक Airtel की ओर से प्रीपेड यूजर्स को बेहतरीन तोहफा दिया गया है और कंपनी खास ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट पैक लेकर आई है। नए प्लान्स केवल 279 रुपये से शुरू हो रहे हैं और इनमें किसी एक OTT सेवा के बजाय कई OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखने का मौका मिल रहा है। Airtel Xstream Premium के साथ 25+ सेवाओं का ऐक्सेस भी इन प्लान्स में दिया जा रहा है। कई बार यूजर्स को अलग से OTT सेवाओं के लिए सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान करना अच्छा नहीं लगता। ऐसे में उन रीचार्ज प्लान्स का चुनाव करना बेहतर रहता है, जो अन्य बेनिफिट्स के अलावा OTT ऐक्सेस भी ऑफर कर रहे हैं। अलग-अलग प्लान्स को कंपनी अलग-अलग वैलिडिटी और बेनिफिट्स के साथ लेकर आई है। इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं और सही प्लान का चुनाव कर सकते हैं। यह भी पढ...