नई दिल्ली, जून 13 -- Air India Crash: कल गुरुवार को टेक-ऑफ एक मिनट के अंदर एयर इंडिया का 787-8 ड्रिमलाइनर (Air India 787-8 Dreamliner jet) विमान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना का असर बोइंग के शेयरों पर पड़ा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को बोइंग के शेयरों मे 4.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। बोइंग की महत्वपूर्ण सप्लायर कंपनी स्प्रिट एयरोसिस्टम्स और इस एयरक्राफ्ट के लिए इंजन बनाने वाली कंपनी जीई एयरोस्पेस के शेयरों में 2-2 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें, दुर्घटना का शिकार हुए इस विमान में 242 पैसेंजर्स सवार थे। जिसमें 241 लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब अगले हफ्ते पेरिस एयर शो में बोइंग हिस्सा लेने वाली है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आजकई एक्सिडेंट का हिस्सा र...