नई दिल्ली, जनवरी 21 -- AILET 2026 Second Merit List: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET 2026) की दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे अब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। यह मेरिट लिस्ट बीए एलएलबी (हॉनर्स), एलएलएम और पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए जारी की गई है। पहली लिस्ट के बाद रिक्त रह गई सीटों को भरने के लिए यह दूसरा चरण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। AILET 2026 Second Merit List pdf Direct Linkअगली प्रक्रिया: सीट कंफर्मेशन और शुल्क भुगतान जिन उम्मीदवारों का ना...